Sharif Inshaan

एक ऐसा इंसान  जो हर धरम का बहुत अच्छी तरह से जान कार था और उसके पास एक नौकर था 

नौकर भी ईमानदार सरीफ था एक दिन नौकर ने मालिक से पूछा के इस्वर गरीबों को और गरीबी 
केउ देता है तो मालिक ने कहा ठीक है तुम तो मेरा ईमानदार और प्यारा नौकर है मगर मई तुमेह 
नौकर ही नहीं बल्कि दोस्त भी समझता हूँ इसलिए मै तुमेह तुम्हारे सवाल का जवाब आज नहीं 
दूंगा कल जब जंगल के तरफ किसी काम के लिए जैवंगे तो हमलोगोंका सफर तो एक हफ्ते का है 
उसी दरमियान तुमेह उस सवाल का जवाब देंगे तो दूसरे दिन जब वह दोनों सफर में निकला तोह 
साथ में खाने पिने का सामान नहीं लिया खली हाथ चले गए एक दिन सफर करते करते जब दोनों 
को भूख प्यास लगी तो एक जंगल में रुका और मालिक ने नौकर से कहा भूख प्यास तो लगा होगा 
कुछ खाने पिने का इंतजाम करना चाहिए तो नौकर ने देखा दूर में अनाज का खेती था जो धुप से सुख कर 
निचे जमीं पर गिरा हुवा था उसी अनाज को इकठ्ठा किया और जंगल में फालोका बगीचा था जो आंधी से 
फल टूट कर निचे गिरा हवा था उसी फल को जमा किया फिर देखा के एक कुवा है जो कुवां का दीवार टुटा 
हुवा है तो क्याथा नौकर ने टुटा कुवां का ईटा जमा किया और चूल्हा बनाया किसी तरह खाना बनाया 
तब मालिक ने कहा भाई जो अनाज पौधे से टूट कर जमीं में गिरता उसे केउ लाये जो फल पैर के टहनी से 
टूटकर निचा गिरा था उसे भी केउन उठाया जो कुवां टुटा था उसे और केयू तोरा उसे जोड़ना चाहिए था न 
क्या तुम्हारी इंसानियत यही कहती है नौकर ने कहा मालिक माफ़ी माफ़ी माफ़ी मुझे जवाब मिलगया 
दोस्तों अगर मेरी कहनी आपको अच्छी  लगी तो आगे सेयर करना 

Comments